नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमाम विपक्षी दलों के मुखिया के साथ बैठक करेंगे। जिसमे लोकसभा और राज्यसभा में सभी दलों के मुखिया शामिल होंगे।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने आज यह बैठक एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई है, जिसमे तमाम राजनीतिक दलों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिरकत नहीं करेंगी। ममता बनर्जी ने इस बाबत संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर सूचना दी है और सरकार की सलाह दी है कि सरकार इसपर जल्दबाजी करने की बजाए श्वेत पत्र तैयार करे। यह बैठक बजट सत्र से ठीक पहले बुलाई गई है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले सत्र की शुरुआत होने से पहले कहा था कि पक्ष और विपक्ष को निष्पक्ष होकर अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने विपक्ष से कहा था कि उसे अपनी सीटों के बारे में चिंतित होने की कतई आवश्यकता नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!