नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांदी ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार से तीखे सवाल करते पूछा, और कितने किसानों को कुर्बानी देनी होगी?
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की मौत वाली अखबार की एक रिपोर्ट को शेयर कर लिखा, 'और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?
गौरतलब है राहुल गांधी अपने ट्वीट से लगातार बीजेपी और मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पिछले 22 दिनों ने किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के नाम पर अब देश में राजनीति होने लगी है। सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर किसानों के नुकसान और फायदे को लेकर आरोप लगा रहे हैं।