नई दिल्ली, 09 नवम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 614 करोड़ की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन कर वाली का तोहफा देने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम वाराणसी में 37 अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं इस दौरान वर्चुअल माध्यम ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद होंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते रविवार को ट्वीट कर लिखा था, 'वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!