नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों को संदेश देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे। बताया जा रहा है यह वीडियो सन्देश राष्ट्र के नाम संबोधन जैसा नहीं होगा। वहीं कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी अब तक 2 बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पहली बार 19 मार्च को संबोधित किया था और दूसरी बार 24 मार्च को जब उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। वहीं इससे निपटने के लिए वह लगातार राज्यों, अधिकारियों, डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स से संपर्क बनाए हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!