नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) देश में जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच भारत की चरमराती अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि यूनिट को दोबारा शुरू करते वक्त पहले हफ्ते को ट्रायल या टेस्ट अवधि के तौर पर लें, सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, अधिक उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 4 घंटे फैक्ट्री में सैनिटाइजेशन की व्यदवस्था हो। फैक्ट्री को हर दो-तीन घंटे में सैनिटाइजेशन किया जाए। खास कर उस जगह को, जहां ज्यादा लोग इक्ठ्ठा होते हैं। वहीँ कामगारों और मजदूरों का का दिन भर में दो बार टेम्प्रे चर चेक किया जाए। जिनमें लक्षण हों, वे कर्मचारी काम पर ना आएं।
इसके आलावा सारी फैक्ट्रीज और मैनुफैक्चदरिंग यूनिट्स में हैंड सैनिटाइजर्स, मास्के और ग्लव्स का इंतजाम हो। फैक्ट्री में लाए जाने वाले बॉक्सेरज को स्टेैरिलाइज किया जाए। शिफ्ट्स में माल की डिलीवरी हो। वर्क फ्लोर और डाइनिंग एरिया में फिजिकल बैरियर्स लगाए जाएं ताकि फिजिकल डिस्टें सिंग फॉलो हो सके।
No comments found. Be a first comment here!