लखनऊ, 29 जनवरी, (वीएनआई) लखनऊ के अटल विहारी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इस करीबी मुक़ाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 बराबर है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 99/8 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर ने 19 रन, कॉनवे ने 11 और फिन ने 11 रन बनाये। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हूडा और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट लिया।
जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम भी लड़खड़ाती नज़र आई और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे और अंत में सूर्यकुमार और पंड्या की संघर्षभरी पारी के बावजूद भारत ने 19.5 ओवर में 101/6 रन बनाकर लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार ने 26 रन बनाये। इसके आलावा कप्तान पंड्या ने 15 रन और ईशान ने 19 रन बनाये।
No comments found. Be a first comment here!