नई दिल्ली (वीएनआई)। आईपीएल के आगामी 11वें संस्करण में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ और टी-20 लीग की जान क्रिस गेल इस बार नहीं खेलते नज़र आ सकते है। आईपीएल 2018 के लिए नीलामी में क्रिस गेल को किसी ने नहीं खरीदा है।
गौरतलब है क्रिस पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलते रहे हैं। आईपीएल में गेल का प्रदर्शन शानदार रहा है, कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से पहली बार आईपीएल में खेलने वाले गेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जिसके बाद 2011 में वह आईपीएल से जुड़ गए जहां उन्होंने आरसीबी के लिए पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों में 102 रन ठोंके। उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेल ने 49 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी।गेल ने इसके अलावा साल 2011 सीजन सीजन में सबसे ज्यादा 608 रन बनाएं, यही नहीं साल 2011 की चैंपियंस लीग में भी गेल ने 257 रन बनाएं। जिसके बाद गेल की किस्मत पूरी तरह से पलट गयी और आईपीएल में वह आरसीबी के अहम खिलाड़ी बन गए। आईपीएल में उनके नाम 96 मैचों में 3563 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने 42 से ज्यादा के औसत से बनाएं हैं। गेल ने बीपीएल में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके अलावा उनके प्रदर्शन में निराशा आई है।
No comments found. Be a first comment here!