वाराणसी, 14 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपने वाराणसी दौरे पर 30 से ज्यादा योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को विडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह पहली रातभर के सफर वाली प्राइवेट ट्रेन 3 धार्मिक नगरों वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। यह देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा है। जिसे 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल तक दिन-रात काम करके इस प्रतिमा को पूरा किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी 'काशी एक, रूप अनेक' कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। वह अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आए हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!