चेन्नई, 04 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 37 वें मुक़ाबले मे चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना के 52 और धोनी 29 की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 149 का लक्ष्य दिया ।
इससे पहले रॉयल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो शुरुआती झटको के बाद पॉवरप्ले 6 ओवर तक 37/2 रन बना लिए थे। पारी के पहले ही ओवर में स्टार्क की गेंद पर स्मिथ शून्य के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे और तेज़ी से रन बटोरने के चक्कर में मैकुलम भी 20 बनाकर विसे की गेंद पर सीमारेखा पर इक़बाल अब्दुल्लाह द्वारा लपके गए।
पावरप्ले के बाद रैना और डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाकर टीम को मज़बूती देने की कोशिश की मगर हर्शल पटेल की फिरकी में डुपलेसी 24 के योग बोल्ड हो गए और फिर रैना भी 44 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 52 के योग पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान धोनी (29) ने चेन्नई का स्कोर सामानजनक स्थिति में ले जाने को कोशिश की लेकिन विसे की गेंद पर सीमा रेखा पर लपके गए और अंतिम ओवर मे स्टार्क ने ब्रावो को 2 के योग पर और नेगी को 13 के योग पर आउट कर चेन्नई की टीम का स्कोर निर्धारित ओवर में 148/9 पर रोक दिया। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से स्टार्क ने 3/24, और हर्शल पटेल 2/19, ने विकेट लिया ।