नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) योग के संवर्धन एवं विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी ने आज बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'योग को ज्यादा से ज्यादा लोग अपनाएं और ग्रह (पृथ्वी) ज्यादा स्वस्थ हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमें उनके काम पर बेहद गर्व है।' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर स्पैनिश, फ्रेंच, अरबी, रूसी, जापानी और अंग्रेजी भाषा में बधाई संदेश पोस्ट किए।
गौरतलब है कि आयुष मंत्रालय ने योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को पुरस्कार देने के लिए 79 नामों पर विचार किया था। इस साल यह पुरस्कार स्वामी राजर्षि मुनि, एंटोनिएट्टा रोज्जी, बिहार स्कूल ऑफ योग (मुंगेर) और जापान योग निकेतन, जापान को दिया गया।
।
No comments found. Be a first comment here!