नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक होने वाले एससीओ में जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अब पाकिस्तान के रास्ते होकर नहीं जाएगा, बल्कि अब प्रधानमंत्री का विमान ओमान, ईरान और मध्य एशिया होते हुए बिशकेक जायेगा। 13 और 14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट का आयोजन होगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से आज बताया गया है, 'सरकार ने बिशकेक के लिए रवाना होने वाले वीवीआईपी एयरक्राफ्ट के रूट के लिए दो विकल्पों को तलाशा था। अब फैसला लिया गया है कि वीवीआईपी एयरक्राफ्ट ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों के रास्ते बिशकेक जाएगा। हालाँकि अभी तक इस बात की कोई खबर नहीं है कि आखिर भारत सरकार ने यह फैसला क्यों लिया जबकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंजूरी के बाद पाक होते हुए ही बिशकेक पहुंची थीं। वहीं पाकिस्तान की ओर से 10 जून को ही भारत के उस अनुरोध को माना गया था जिसमें पीएम मोदी के एयरक्राफ्ट को गुजरने देने के लिए एयरस्पेस खोलने की मांग की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!