रायपुर, 14 जून (वीएनआई)। प्रधानमंत्री मोदी रायपुर पहुंचे, जहां हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नया रायपुर में नागरिक सेवाओं के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया।
यह केंद्र नया रायपुर के सेक्टर-19 में बनाया गया है। इसके निर्माण में लगभग एक साल का समय लगा है और इसके निर्माण में लगभग चार करोड़ रुपए की लागत आई है। इस केंद्र से स्मार्ट सिटी के तहत विकसित होने वाली सारी हाइटेक सुविधाओं को नियंत्रित किया जाएगा। नया रायपुर में सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी इसी सेंटर से होगी। इस सेंटर में जनता से जुड़े सारे रिकॉर्ड और डाटा मौजूद होंगे। मोदी ने लोकार्पण के साथ ही केंद्र का अवलोकन किया और उसके बाद बच्चों से मुलाकात की।
No comments found. Be a first comment here!