लखनऊ, 17 सितम्बर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि, केवल राजनीतिक पार्टियां ही नहीं, भारत की पूरी जनता भी बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहती है। मैं समझता हूं कि आने वाले समय में आप देखेंगे कि एक बहुत अच्छा गठबंधन तैयार होगा। भारत कई मोर्चों पर पिछड़ रहा है। अखिलेश यादव ने आगे कहा, मुद्रास्फीति और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि बीजेपी वाले ऐसा चमत्कार करें, उनकी आर्थिक नीतियों का ऐसा चमत्कार हो कि जितना आज डॉलर में रुपया आ रहा है, एक दिन ऐसा आए कि रुपये में उतने डॉलर आएं।
वहीं अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा सम्मानजनक सीट मांगे जाने के सवाल पर कहा है कि केवल पॉलिटिकल पार्टी नहीं बल्कि देश की जनता चाहती है कि बीजेपी देश से हटे। आने वाले समय में आप देखेंगे बहुत अच्छा गठबंधन तैयार होगा। उन्होंने मीडिया से कहा आप बात आगे मत बढ़ाइए। समाजवादी सब संभाल लेंगे। मैं चाहता हूं कि देश में बदलाव हो।
No comments found. Be a first comment here!