नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया को बचाने के लिए जी-20 देशों की आज होने वाली 'वर्चुअल बैठक' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
एक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण यह सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहा है। इसलिए इसे जी-20 वर्चुअल समिट नाम दिया गया है। वहीं इस बार इस सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी सऊदी अरब के पास है। जिसकारण जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद करेंगे।
गौरतलब है कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 19 हजार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4,22,900 लोग इससे संक्रमित हैं। इसके साथ ही पूरी दुनिया का कारोबार भी पूरी तरह चौपट हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!