रायपुर, 10 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में कहा किसान आदिवासियों की लड़ाई लड़ने वाले को कांग्रेस सरकार आने पर मुख्यमंत्री बनाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज नए पार्टी ऑफिस राजीव भवन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार के मामलों पर गंभीर नहीं है और वो खुद भी भ्रष्टाचार में भागीदार हैं। राहुल ने कहा कि पनामा पेपर मामले में नाम आने के बाद पाकिस्तान के उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कुर्सी चली गई और आज वो जेल मे हैं। वहीं छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का भी नाम इसमें है लेकिन कभी जांच तक शुरू नहीं हुई, क्या यही इस सरकार की चौकीदारी है।
राहुल गाँधी ने आगे राफेल डील को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले को लेकर सरकार सदन में भी झूठ बोल रही है और बाहर भी। राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी 45 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में थे और जिस कंपनी को प्रधानमंत्री मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट दिया, वो बस एक सप्ताह पुराना थी। यह सीधा-सीधा भ्रष्टाचार का मामला है। राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार गरीबों से और छोटे दुकानदारों से पैसा छीनती और इसे पूंजीपतियों को देती है, यही मोदी के अच्छे दिन हैं। बीते साढ़े चार साल में 15-20 लोगों के अच्छे दिन आये हैं बाकी पूरा हिंदुस्तान रो रहा है। राहुल ने कहा 'केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कुछ दिन पहले पूछा कि नौकरी कहां हैं? ये सवाल तो हम पूछ रहे हैं गडकरी जी, आप हिंदुस्तान के युवाओं को जवाब दो, बताओ कि रोजगार कहां है, नौकरियां कहां हैं।
No comments found. Be a first comment here!