नयी दिल्ली, 4 दिसंबर(वीएनआई) दिल्ली पुलिस ने राजधानी में यातायात अनुशासन के लिए अनूठी स्कीम शुरू की है , जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ताकत बने हर दिल्लीवासी को इनाम दिया जाएगा, यातायात को प्रभावी तरीके से अनुशासित करने के इरादे से ‘ट्रैफिक सेंटिनल स्कीम’ के नाम से एक जनभागीदारी योजना के तहत दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक सेंटिनल नाम की मोबाइल ऐप लॉन्च की है जिसमें जिसमें ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाली तस्वीरों को अपलोड किया जा सकता है। हर फोटो पर प्वाइंट्स मिलेंगे, जो जुड़ते जाएंगे और 25 प्वाइंट्स पर कैंप 50 प्वाइंट्स पर टी-शर्ट और 100 प्वाइंट्स होने पर मोबाइल टॉकटाइम दिया जाएगा।इसके कुछ दिनों के बाद ट्रैफिक प्रहरियों का लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमें पहला ईनाम कार, दूसरे ईनाम के रूप में मोटर-साइकिल और तीसरे ईनाम में विदेश यात्रा का टिकट दिया जाएगा। इस ऐप के लिए गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर दिल्ली पुलिस की 'वन टच अवे' ऐप डाउनलोड करनी होगी और इसी में ट्रैफिक सेंटिनल ऐप का ऑप्शन है।
पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने ्कल इसका शुभारंभ किया,ट्रेफिक पुलिस के एक वरिष्ठ के अनुसार लाल बत्ती को तोड़ना, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल जैसी गतिविधियों को वीडियो के ज़रिए रिपोर्ट किया जा सकता है। साथ ही तस्वीरों के ज़रिए भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों के बारे में सूचित किया जा सकता है, विजेता की घोषणा 15 दिसंबर को की जाएगी।