नई दिल्ली 09 जून, (वीएनआई) एनडीए गठबंधन की सरकार में नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ-साथ उनके आज उनकी कैबिनेट के 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे।इसके आलावा देश-विदेश के कई मेहमान आए थे।
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, मैं संवैधानिक कर्तव्य के कारण इस समारोह में शामिल हो रहा हूं। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देंगे, तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं मिलूंगा, तो देखूंगा।'
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री शामिल हुए हैं। वहीं पांच मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को जगह मिली। इसके अलावा 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई हैं। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 8,000 से अधिक लोग शामिल रहे। गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी केवल 240 सीटें ही जीत पाई है और वह अकेले दम पर बहुमत से दूर रह गई, हालांकि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है।
No comments found. Be a first comment here!