बेंगलुरु, 05 मई, (वीएनआई) कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली के दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में बच्चों की दुश्मन बनती जा रही है। वो नेशनल एजुकेशन स्कीम को ही बंद करना चाहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हजारों लोगों के परामर्श के बाद ये आधुनिक शिक्षा नीति को लागू किया गया। लेकिन कांग्रेस ने लिखित घोषणा करते हुए कहा कि वो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को रोक देंगे। ऐसे में उन्होंने कहा कि इस देश में किसी भी गरीब से गरीब बच्चे को डॉक्टर या इंजीनियर बनने का हक है कि नहीं है। उन्होंने आगे कहा बीजेपी सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस गांव के बच्चों की दुश्मन बन गई है। मै सबूत के साथ बता रहा हूं कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने आधुनिक शिक्षा नीति की शुरूआत की। देश के महान वैज्ञानिकों के नेतृत्व में ये शिक्षा नीति बनाई गई है।
No comments found. Be a first comment here!