नई दिल्ली, 22 अप्रैल (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज पृथ्वी दिवस के मौके पर जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए सभी से साथ मिलकर काम करने की अपील की। हल साल पृथ्वी दिवस वैश्विक रूप से 22 अप्रैल को मनाया जाता है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, पृथ्वी दिवस पर आइए हम सब अपनी भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर ग्रह बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें। आइए हम सब जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए साथ मिलकर काम करें। यह हमारी प्यारी पृथ्वी मां के लिए एक महान श्रद्धांजलि होगी। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं प्रकृति के साथ सद्भाव बढ़ाने व सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे सभी व्यक्तियों व संगठनों की सराहना करता हूं।
दुनिया भर में पृथ्वी दिवस के मौके पर लोग आमतौर पर रैलियां निकालते हैं, याचिकाओं पर हस्ताक्षर करते हैं और अपने निर्वाचित अधिकारियों से मिलते हैं व पौधारोपण और अपने शहरों व सड़कों की सफाई करते हैं। इस साल पृथ्वी दिवस प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए दुनिया को एकजुट करने पर केंद्रित है।
No comments found. Be a first comment here!