नई दिल्ली: जहाज़ में बम होने की सूचना मिलने के बाद टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट की दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह जहाज़ बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहा था। कार्गो की जांच के लिए एनएसजी कमांडो पहुंचे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पायलट ने एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलरों को बताया कि टर्किश एयरलाइन का विमान Airbus 333 के एक बाथरूम में आइने पर लाल रंग की लिपस्टिक से विमान के कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली थी। एटीसी नागपुर ने जहाज़ को दिल्ली भेजा। दोपहर एक बजकर पैंतालीस मिनट पर यहां जहाज़ लैंड करते ही 150 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी है। प्लेन को एयरपोर्ट एक खाली जगह पर ले जाकर तलाशी ली जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स और डॉग स्क्वायड एयरपोर्ट पर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालात की जानकारी ली है। फिलहाल कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। यात्रियों के सामान की तलाशी भी ली जा रही है। गौरतलब है कि मई महीने में आईजीआई एयरपोर्ट पर रेडिएशन फैलने के बाद एयरपोर्ट खाली कराया गया था।
उल्लेखनीय है कि एक महीने के अंदर तीसरी बार टर्किश एयरलाइंस के किसी प्लेन में बम की खबर मिलने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। इससे पहले दो बार केवल जून में ही ऐसा हो चुका है।
इससे पूर्व 11 दिन पहले यानी 26 जून को डेनमार्क के कोपेनहेगन में टर्किश एयरलाइंस के एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रहे इस प्लेन में भी बम की अफवाह मिली थी। जांच में एक कैमरा बैग मिला था। उसमें एक पुराना कैमरा था जो सीट के नीचे रखा हुआ था। यह बताया गया कि प्लेन की आखिरी ट्रिप के बाद सफाई के दौरान उसे हटाया नहीं गया था।
टर्किश एयरलाइंस के अंकारा से आ रहे जहाज़ की 7 जून को भीइस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। एक पैसेंजर ने दावा किया था कि उसने अपने शरीर पर बम बांध रखा है। बाद में हिरासत में लिया गया लेकिन उसके पास बम नहीं था।
25 अप्रैल को भी इटली के मिलान से आ रहे टर्किश एयरलाइंस के एक जहाज़ की इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस प्लेन के इंजन में आग लग गई थी।