नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीन के विदेश मंत्री से बातचीत और चीनी सेना के पीछे हटने की खबरों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीमा की स्थिति को लेकर तीन सवालों के जवाब मोदी सरकार से मांगे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, देश हित से ऊपर कुछ नहीं है। देश की सरकार का ये कर्तव्य है कि वो इसकी रक्षा करे। ऐसे में नंबर एक-सीमा पर यथास्थिति को लेकर दबाव क्यों नहीं डाला गया है? दूसरा- हमारे क्षेत्र में निहत्थे 20 जवानों की हत्या को चीन को सही कैसे ठहराने दिया जा रहा है? तीसरा- गलवान घाटी में हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता का जिक्र क्यों नहीं है? बता दें कि 15 जून को चीनी सेना ने एक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद कर दिया था।
वहीं कांग्रेस नेता प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, हम प्रधानमंत्री से ये पूछना चाहते हैं कि जो उन्होंने सर्वदलीय बैठक के समय वक्तव्य दिया था, क्या उस वक्तव्य को वापस लेंगे? क्या वह देश से माफी मांगेगे कि हां मुझसे गलती हुई, मैंने ये गलतबयानी कर दी? उन्होंने कहा, अगर चीन के सैनिक पीछे हट रहे हैं तो ये तो साबित हुआ ना कि वे हमारी सीमा में आए थे।