नोटबंदी पर संसद आज भी बाधित
नयी दिल्ली,७ दिसंबर (वी एन आई) नोटबंदी को आज एक माह होने को है. संसद के गत १६ नवंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र मे इस मुद्दे पर लगातार हंगामा हो रहा है. आज भी इस पर मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी रहा,जिसके चलते संसद के दोनो सदनो की बैठक दोपहर तक स्थगित कर दी गई. लोकसभा में आज पीएम मोदी भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में विपक्ष नारेबाजी कर रहा था. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सदन मे कहा कि यदि विपक्ष नियम-193 के तहत चर्चा करने को तैयार है तो प्रश्नकाल के बाद सरकार चर्चा कराएगी. ऐसी उम्मीद है कि अगर आज चर्चा शुरू होती है तो आज कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपनी बात लोकसभा में रख सकते हैं.
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नोटबंदी को एक महीना बीत गया है, अबतक 84 लोग मारे जा चुके हैं. सरकार ने बिना योजना बनाए नोटबंदी का फैसला किया था. राज्य सभा मे सदन के नेता अरूण जेटली ने आज आक्रामक तेवर अपनाते हुए मे कहा कि विपकश चर्चा से घबरा रहा है इसलिये सदन की कार्यवाही नही चलने दे रहा है,अगर उसमे हिम्मत है तो चर्चा करे. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई .दोनो सदनो के दो बार बाधित होने के बाददोनो सदनो के पीठासीन अधिकारियो ने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इससे पूर्व आज सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई जिसमे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी को ले कर जनता उनके साथ है उन्होने अपने पार्टी के सदस्यो का आह्वान किया कि वह जनता के बीच जा कर विपक्ष को एक्स्पोज करे.उन्होने कहा कि वह सदन मे गये भी और अपनी बात रखने की कौशिश की लेकिन विपक्ष चर्चा के लिये तैयार नही था. बाद मे संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सदन को चलाने के लिए प्रस्ताव लाया गया जो गृहमंत्री राजनाथ सिंह लेकर आए और जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगे बढाया. कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि जैसे चुनाव के वक्त इवीएम का प्रचार किया जाता है वैसे ही कैशलेस सिस्टम का भी प्रचार होना चाहिए.
इससे पूर्व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सदन के बाहर कहा कि क्या पीएम इसलिए माफी मांगें क्योकि जो घोटालेबाज हैं उनका बंटाधार हो रहा है? वी एन आई