नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुट निरपेक्ष बैठक में कहा कि हमारी अपनी आवश्यकताओं के बावजूद हमने अपने 123 सहयोगी देशों को मेडिकल सप्लाई की।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कहा कोरोना का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। कहा कि हम वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का टीका बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। कोरोना ने हमे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय सीमा के दायरे को बताया है। उन्होंने कहा हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा इसमे गुट निरपेक्ष देशों के अलावा भी 59 देश शामिल हैं, जिन्हें हमने मेडिकल सप्लाइ पहुंचाई है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के बाद हमे निष्पक्षता, समानता और मानवता पर आधारित वैश्वीकरण के एक नए टेम्पलेट की आवश्यकता है।
No comments found. Be a first comment here!