बर्लिन, 29 मई (वीएनआई)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने स्टील और एल्यूमिनियम पर अमेरिका के साथ व्यापार विवाद पर चर्चा करने की इच्छा का संकेत दिया है।
एक जून को यूरोप के लिए इस्पात और एल्यूमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ छूट समाप्त हो रही है। मर्केल ने सोमवार को बर्लिन में एक सम्मेलन में कहा कि वह अब भी उम्मीद कर रही हैं कि यूरोपीय संघ को अमेरिका के साथ अपने व्यापार विवाद को लेकर प्रतिशोध स्वरूप कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मर्केल ने व्यापार मुद्दे पर ट्रंप के धमकी भरे और संरक्षणवादी दृष्टिकोण का संदर्भ देते हुए कहा कि इसके लिए सही जवाब तलाशने की जरूरत है।
ट्रंप ने घोषणा कर कहा कि ईयू कंपनियों को केवल एक जून तक स्टील और एल्यूमीनियम पर यूएस टैरिफ से छूट दी जाएगी। अमेरिकी सरकार कारों पर भी आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रही है। मर्केल ने मुक्त और निष्पक्ष वैश्विक व्यापार प्रणाली सुनिश्चित करने वाले विश्व व्यापार संगठन जैसे बहुपक्षीय संगठनों के महत्व को दोहराया।
No comments found. Be a first comment here!