ज्यूरिख 12 जनवरी (वीएनआई) बार्सिलोना के फ़ॉरवर्ड लियोनेल मैसी को वर्ष 2015 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया।, इसी के साथ उन्हें पांचवीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है.इस अवॉर्ड की दौड़ में मैसी को रियल मैड्रिड क्लब के पुर्तगाली स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बार्सिलोना क्लब के अपने ब्राजीली साथी नेमार से चुनौती थी, लेकिन अर्जेंटीना के सितारे ने दोनों को पीछे छोड़ दिया।
28 साल के अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैसी को 41.33 फीसदी वोट मिले. इसके साथ ही फ़ीफ़ा का बैलौन डौर अवॉर्ड उनके नाम हो गया.
मैसी ने 2015 में 61 मैचों में 52 गोल और 26 एसिस्ट (सहयोग) किए थे.
रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 27.76 फीसदी वोट पाए और बार्सा के नेमार ने 7.86 फीसदी वोट हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
विश्व कप फाइनल में हैट्रिक बनाने वाली अमरीका की 33 वर्षीय मिड फीलडर कार्ली लॉयड ने महिला वर्ग में ये पुरस्कार अपने नाम किया.
वहीं महिला वर्ग में ही अमरीकी फुटबॉल कोच जिल एलिस ने इंग्लैंड के मार्क सैंपसन को पछाड़कर 'वूमन कोच ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड अपने नाम किया.