जोहांसबर्ग, 26 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन अफ्रीकी देशों के दौरे के अंतिम चरण में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा है कि आज दुनियाभर में तेजी से चीजें बदल रही हैं और इनके साथ कदम से कदम मिलाने की जरूरत है। इस साल 10वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम 'अफ्रीका में ब्रिक्स' है। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। यह सम्मलेन 25 से 27 जुलाई तक चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स समिट में कहा कि चौथी औद्योगिक क्रांति में पूंजी से ज्यादा महत्व प्रतिभा का होगा। कौशल और अस्थाई काम रोजगार का नया चेहरा होगा। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, डिजाइन और विनिर्माण में मौलिक बदलाव आएंगे। मोदी ने कहा कि स्कूल और युनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम को इस तरह बनाना होगा जिससे ये हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर सकें। हमें बहुत सजग रहना होगा कि टेक्नॉलजी के क्षेत्र में आने वाले तेज बदलाव कम से कम उसी गति से पाठ्यक्रमों में स्थान पा सकें।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बेहतर सर्विस डिलीवरी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए टेक्नॉलजी में नई चीजें सहायता कर सकती हैं। हमारा अनुभव इस मामले में सकारात्मक रहा है। कानूनों का पालन, सामाजिक सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभार्थियों को सीधा भुगतान टेक्नॉलजी द्वारा बेहतर डिलीवरी का उदाहरण है।
No comments found. Be a first comment here!