अमृतसर, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद घायलों का हाल जानने के लिए आज अमृतसर पहुंचे हैं।
अमरिंदर सिंह ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं, चार हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा हादसा है, मैं इससे बेहद आहत हूं। हालांकि ये आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है। सभी को मिलकर पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर शवों की पहचान हो चुकी है। सिर्फ 9 शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद हादसा है, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। गौरतलब है पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में अभी तक 61 लोगों की मौत की खबर है।
No comments found. Be a first comment here!