लखनऊ, 29 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था।
इस कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। साथ इस कार्यक्रम में में उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार और पार्टी पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर बेहद तीखा हमला बोला है। मोदी ने 'सूट-बूटवाली सरकार' पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''हम उन लोगों में से नहीं हैं जो उद्योगपतियों के बगल में खड़े रहने से डरते हों। कुछ लोगों को आपने देखा होगा, उनकी किसी उद्योगपति के साथ तस्वीर नहीं पाएंगे लेकिन देश का एक भी उद्योगपति ऐसा नहीं होगा जिसके घर जाकर उन्होंने साष्टांग दंडवत न किया हो।' साथ ही प्रधानमंत्री ने पूर्व एसपी नेता अमर सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'अमर सिंह के पास सबकी हिस्ट्री है।'
मोदी ने फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य को मिले निवेश से तैयार की गई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए उद्योगपतियों के सम्मान को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा है कि देश के निर्माण में जितना किसानों, बैंकरों, कारीगरों, मजदूरों, सरकारी कर्मचारी की भूमिका होती है, उतनी ही अहम उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है। उन्होंने कहा, 'उद्योगपतियों को चोर-लुटेरा कहते हैं, यह क्या तरीका है?' पीएम ने कहा, 'हमें भी पता है कि कौन किसके हवाईजहाज में घूमता है।' हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि जो गलत करेगा उसे या तो देश छोड़ना पड़ेगा या जेलों में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी। उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, 'उनका जीवन इतना पवित्र था। उनको बिड़ला जी के परिवार के साथ रहने में संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।' उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को पब्लिक के सामने उद्योगपतियों से नहीं मिलना होता, लेकिन पर्दे के पीछे सब करना होता है, उन्हें डर लगता है।'
No comments found. Be a first comment here!