नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार और लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन पर जानकारी दी।
कोरोना वायरस महामारी के काल में मनाये जा रहे देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश की जनता को बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस की तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल जारी है। उन्होंने कहा, 'आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि हर देशवासी को वायरस से बचाव करने वाली यह वैक्सीन आसानी से हासिल हो सके। उन्होंने इसके साथ ही देश के हेल्थ सेक्टर्स को लेकर कई अहम बातें भी कहीं।