नयी दिल्ली,१४ नवंबर (वी एन आई) बड़े नोट बंद करने के छठे दिन भी आज सुबह से ही लोगों को बेंको मे जमा अपनी ही नकदी लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. गुरुनानक जयंती को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में बंद है जबकि देश भर के कई राज्यों में बैंक खुले रहेंगे तो. जिन राज्यों में बैंक बंद हैं वहां के लोग सुबह से ही एटीएम के सामने पैसे निकालने के लिए खड़े हैं हालांकि उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लोगों की परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही और उन्हें दैनिक जरूरत के सामान खरीदने में भी मुश्किल हो रही है। कई लोगों ने तो यह भी शिकायत की कि दुकानदार सामानों की अधिक कीमत वसूलने लगे हैं.इसी बीच सरकार के नये राहतकारी फैसलो से हालात बेहतर होने की उम्म्मीद जताई जा रही है
नोटबैन के छठे दिन आज राजधानी दिल्ली के कनॉटप्लेस में रुपये निकालने पहुंचे एक दिव्यांग ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मैं बीती रात 11 बजे से कतार में लगा हूं... यह दिक्कत केवल कुछ दिनों की है... हमें पीएम मोदी का समर्थन करना चाहिए... यदि अभी हम पीएम मोदी का साथ देंगे तभी हमारा भविष्य सुंदर होगा...
इधर, नोटबंदी के पांचवें दिन भी 500 और 1000 के नोट बंद होने से जहां एक ओर लोग अपने काले धन को सफेद करने की जुगाड़ में लगे हैं, वहीं देश में कर चोरी की प्रवृत्ति और अचानक नोट बंद होने से मची अफरातफरी में अनेक लोगों की मेहनत का सफेद धन भी कालेधन में बदल गया है.वी एन आई