नई दिल्ली 06 मई (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें पीएम मोदी भी भाग लेंगे। वहीँ एक जानकारी के अनुसार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम भाषण देंगे।
गौरतलब है यह आयोजन कोरोना वायरस पीड़ितों के सम्मान और कोविद-19 के खिलाफ जंग में महामारी से सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान समारोह को बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर, सारनाथ में मूलगंधा कुटी विहार, नेपाल के पवित्र गार्डन लुंबिनी, कुशीनगर में परिनिर्वाण स्तूप, पवित्र और ऐतिहासिक अनुराधनापीठ में रूणवेली महा सेवा से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीँ लंका, बौधनाथ, स्वायंभु, नेपाल में नमो स्तूप के अलावा अन्य लोकप्रिय बौद्ध स्थल से भी प्रर्थना समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!