नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य आसान नहीं है लेकिन यह ऐसा भी नहीं कि जिसे प्राप्त ना किया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में बताया कि भारत में सिर्फ 2200 लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। यह अविश्वसनीय है लेकिन हमारे देश में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही आयकर देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में करदाताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि देश की जनता के पास कार खरीदने के लिए और विदेश घुमने के लिए पैसे हैं लेकिन टैक्स देने के लिए नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में 1.5 करोड़ से ज्यादा कारों की बिक्री हुई, तीन करोड़ भारतीय कारोबार के सिलसिले में या काम से विदेश यात्रा पर गए। उन्होंने आगे भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इसपर भी चर्चा की।
No comments found. Be a first comment here!