नई दिल्ली, 24 सितम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके जरिए देशभर से मिलने वाले सुझावों से शासन में सुधार लाने में मदद मिलती है।
मोदी ने कार्यक्रम के 36वें संस्करण में कहा, मन की बात के लिए मुझे बहुत ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिलती है। हमने इस कार्यक्रम के तीन साल पूरे कर लिए हैं। स्वभाविक रूप से मैं सभी का उल्लेख नहीं कर सकता, लेकिन इससे मिलने वाली प्रतिक्रियाओं से हमें सरकार चलाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, "इसने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में सहयोग दिया है।
मोदी ने कहा कि 'मन की बात' भारत की ताकत दिखाने का एक प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि उन्हें ईमेल, नरेंद्र मोदी एप, फोन और अन्य माध्यमों से जानकारी का खजाना मिलता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि देश में क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करने के लिए नागरिकों का आभारी हूं।
No comments found. Be a first comment here!