नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई) देश में बढ़ती बोजगरी की समस्या के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को हरी झंडी दे गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके गठन पर खुशी जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से, ये कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा, साथ ही कीमती समय और संसाधनों को भी बचाएगा। इससे पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है अब तक नौकरी के लिए अलग-अलग जगहों पर युवाओं को कई सारी परीक्षाएं देनी पड़ती थीं, लेकिन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी से उनके लिए काफी आसानी होगी। वहीं इसको लेकर लंबे वक्त से केंद्र सरकार विचार कर रही थी। कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ने से इस फैसले से युवाओं को राहत मिलेगी।