गुवाहाटी, 3 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया और आसियान देशों के साथ व्यक्ति से व्यक्ति के संपर्क और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर भारत 'एक्ट इस्ट पॉलिसी' के केंद्र में है।
मोदी ने गुवाहाटी में ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक की टैगलाईन, 'एडवांटेज असम : इंडियाज एक्सप्रेसवे टू आसियान', बिल्कुल उचित है और यह केवल एक कथन नहीं है बल्कि एक 'समग्र दृष्टिकोण' है। मोदी ने कहा, हमने एक्ट इस्ट पॉलिसी का निर्माण किया और पूर्वोत्तर इसके केंद्र में है। एक्ट इस्ट पॉलिसी के तहत भारत के पूर्व में स्थित देशों विशेषकर आसियान देशों के साथ व्यक्ति से व्यक्ति के संपर्क, व्यापारिक संबंध और अन्य संबंधों को बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा, "हमारा दृष्टिकोण भारत के पूर्वी भाग का विकास है, क्योंकि देश का तेजी से विकास तभी हो सकता है जब पूर्वोत्तर राज्यों में रह रहे लोगों का विकास होगा। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में सड़क व रेलवे का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है और बिजली का उत्पादन भी उसी तेजी के साथ किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!