नई दिल्ली, 27 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा युद्ध सरकारें नहीं, पूरा देश लड़ता है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कारगिल विजय के अवसर पर आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है। आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया। मोदी ने कहा कि, युद्ध सरकारें नहीं लड़ा करतीं, युद्ध पूरा देश लड़ता है।
मोदी ने कहा कि, करगिल में विजय भारत के वीर बेटे, बेटियों के अदम्य साहस की जीत थी। करगिल में विजय भारत के सामर्थ्य और संयम की जीत थी। करगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी। करगिल में विजय भारत के मर्यादा और अनुशासन की जीत थी। उन्होंने कहा कि, अपना रक्त बहाकर जिन्होंने सर्वस्व न्यौछावर किया उन शहीदों को, उनको जन्म देने वाली वीर माताओं को भी मैं नमन करता हूं। करगिल सहित जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों का अभिनंदन, जिन्होंने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारे सैनिक आने वाली पीढ़ियों के लिए बलिदान करते हैं। मैं उस युद्ध के दौरान भी करगिल गया था। मौत सामने थी लेकिन हमारा हर जवान तिरंगा हाथ में लिए आगे बढ़ रहा था। सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन सैनिक अजर-अमर होते हैं। पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पाकिस्तान से शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल किया। पाकिस्तान ने 1965, 1971 और 1999 में छल किया,लेकिन 1999 में पाकिस्तान का छल छलनी हो गया। पाकिस्तान को इस करारे जवाब की उम्मीद नहीं थी।
No comments found. Be a first comment here!