नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने जानबूझकर क्लीन चिट दी जिसकी वजह से देश से भागने में वह सफल हुआ।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चोकसी के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उसे 16 फरवरी को एक ई मेल मिला था, जिसमे कहा गया था कि उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि चोकसी के बयान से साफ है कि चोकसी का पासपोर्ट 16 फरवरी तक वैध था, जिसकी वजह से वह 4 जनवरी को भारत से बाहर भागने में सफल रहा। इसके लिए सुरजेवाला ने कपिल सिबल द्वारा संसद में पूछ गए सवाल के लिखित जवाब का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मेहुल भाई, मेहुल चोकसी ने लगता है कि भारत की मोदी सरकार की एजेंसियों के साथ सांठगांठ से वापस आने का मन बनाकर आज एक न्यूज एजेंसी को पहले चरण का साक्षात्कार दे दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा अब एक बात साफ है, अब जो तथ्य और साक्ष्य सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध हैं, उनसे ये साबित हो जाता है कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी द्वारा 24,000 करोड़ का फ्रॉड कर देश से भागने में सीधे-सीधे चौकीदार और उनका कार्यालय संलिप्त है। मैं ये बात बहुत जिम्मेवारी और गंभीरता से कह रहा हूं। अब तो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ये जगजाहिर हो गया कि चौकीदार अब पक्के भागीदार बन गए हैं। ‘भगौड़ों का साथ और भगौड़ों का विकास', अब ये पक्का नारा मोदी सरकार का बन गया है।
No comments found. Be a first comment here!