तेहरान, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) इराक में बीते मंगलवार को इस्लामिक स्टेट का मास्टरमाइंड अबू जाही को मार गिराया गया है। उसके साथ चार अन्य आतंकवादियों को ढेर किया गया।
ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने एक बयान में बतया कि इराक के दियालाह प्रांत में आज सुबह प्रतिरोधक बलों के रेकी और औचक अभियान के दौरान पांचों आतंकवादियों की मौत हो गई। गौरतलब है कि जाही पिछले महीने दक्षिणी ईरान के अहवाज में हुए एक घातक हमले में शामिल बताया जा रहा था।
No comments found. Be a first comment here!