मुंबई, 10 मई । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कनाडा के पॉप गायक जस्टिन ड्र बीबर बुधवार तड़के अपने परपज टूर के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंचे।
कड़ी सुरक्षा के घेरे में वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकले। उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा में पांच सितारा होटल ले जाया गया।
बीबर की एक झलक पाने के लिए मुंबई हवाईअड्डे के बाहर भारी संख्या में मीडियाकर्मी और प्रशंसक मौजूद थे।
नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में अपराह्न होने वाले संगीत कार्यक्रम में बीबर के हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है।
व्हाइट फॉक्स इंडिया के टूर आयोजकों के मुताबिक, कार्यक्रम के 45,000 टिकट बिक चुके हैं। कार्यक्रम स्थल अपराह्न तीन बजे खुलेगा और रात आठ बजे बीबर के प्रस्तुति देने की उम्मीद है।
--आईएएनएस