नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय सेना ने वर्ष 2016 में 28-29 सितंबर को आधी रात को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को उरी आतंकी हमले का जवाब दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिलिट्री एक्शन के तीन वर्ष पूरे होने पर उस पल के बारे में बताते हुए कहा कि वह उस पूरी रात सो नहीं सके थे। 18 सितंबर 2018 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए हमले पर 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सेना ने पीओके में बड़ी कार्रवाई की और आतंकियों के शिविरों को खत्म किया था।गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी बीते शनिवार को रात अपने अमेरिका दौरे से लौटे हैं। जहाँ उनके स्वागत में कई लोग इकट्ठा हुए थे। इसी मौके पर उन्होंने इस सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया।
No comments found. Be a first comment here!