लखनऊ, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या के सुराग जुटाने में जोर-शोर से जुटी पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।
मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम में लखनऊ आईजी एस के भगत, एसपी क्राइम लखनऊ दिनेश पुरी और स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी पी के मिश्रा होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। इसी बीच रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर यूपी के डीजीपी और डीएम से बात की। राजनाथ सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
No comments found. Be a first comment here!