नई दिल्ली, 23 जून, (वीएनआई) 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिक्स भाग लेते हुए कहा कि ब्रिक्स सदस्यों का वैश्विक अर्थव्यवस्था के शासन के संबंध में एक समान दृष्टिकोण है। हमारा आपसी सहयोग वैश्विक पोस्ट-कोविड रिकवरी में खास योगदान दे सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग से नागरिकों को लाभ हुआ है। ब्रिक्स यूथ समिट्स, ब्रिक्स स्पोर्ट्स, सिविल सोसाइटी संगठनों और थिंक-टैंक के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाकर लोगों को फायदा पहुंचाया है। हमने अपने लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत किया है। गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री आज दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक नए परिसर का उद्घाटन किया। नए परिसर का नाम वाणिज्य भवन है।
No comments found. Be a first comment here!