चमोली, 16 जुलाई, (वीएनआई), उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर से बादल फटने से आज सुबह 3:00 बजे 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार, 4 बाईक बह गए हैं, जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
राज्य में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह 4:00 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में स्थिति की समीक्षा करते हुए थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है और इसलिए यहां 24 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की बात कही है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
No comments found. Be a first comment here!