नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली और नोएडा में दिवाली के जश्न के बाद हवा काफी जहरीली हो गई है। वहीं प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाने से यह वेरी 'पुअर' की श्रेणी में पहुंच गई है।
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली में लोगों ने जमकर पटाखें जलाएं, जिसकी वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो यह दिल्ली और नोएडा में यह 306 और 356 दर्ज किया गया है। जोकि बहुत ही ज्यादा खराब की श्रेणी में आाता है। वहीं इससे पहले दिल्ली में पटाखे जलाए जाने की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ने की संभावना जताई गई थी।
No comments found. Be a first comment here!