नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) दुनियाभर में सूर्यग्रहण को देखने के लिए लोगो के उत्सुकता के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इसे नहीं देख पाने पर मलाल भी जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में बादलों की वजह से वह सूर्यग्रहण सीधा तो नहीं देख पाए लेकिन लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड की तस्वीर उन्होंने देखी। प्रधानमंत्री मोेदी ने ट्वीट कर लिखा, देशवासियों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्सुक था। दुर्भाग्यवश हम घने बादलों की वजह से सूर्य को नहीं देख सके लेकिन कोझिकोड से लाइव स्ट्रीम के जरिए हमें भी यह नजारा मिल गया। एक्सपर्ट्स के साथ हमने इस बारे में जानकारी हासिल की।
प्रधानमंत्री ने साथ ही कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे चश्मा लेकर घर से बाहर निकले थे और सूर्य का दीदार करना चाहते थे लेकिन बादलों ने सूर्य को पूरी तरह ढक रखा था। गौरतलब है ऐसी तस्वीरें भी मिल रही हैं जो इस सूर्य की अलग-अलग छटाओं को दिखा रही हैं। हालांकि दिल्ली में आसमान साफ न होने की वजह से लोग इस ग्रहण का दीदार नहीं कर सके।
No comments found. Be a first comment here!