नई दिल्ली, 28 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि आधार से देश के विकास और लाभों को 'बड़ी ताकत' मिली है। उन्होंने कहा कि जो लाभ पहले गलत हाथों में जा रहे थे, वे अब जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं।
मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा, आधार ने भारत के विकास में बड़ा योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा पहले यह प्रथा प्रचलित थी कि इस तरह के लाभों को कोई और व्यक्ति भ्रष्टाचार के जरिए हड़प लेता था। उन्होंने कहा, "ऐसी चीजें अब संभव नहीं हैं।"
मोदी ने आगे कहा, पहले लोग सोचते थे कि अमीर और ताकतवर लोगों के साथ कुछ नहीं होता है, लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। तीन लोग जो कभी मुख्यमंत्री थे, वे अब भ्रष्टाचार के लिए जेल में हैं। मोदी ने युवाओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए कहा, "चीजों को खरीदने के लिए नकदी के इस्तेमाल को सीमित करें और भीम एप या डिजिटल लेनदेन के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करने का संकल्प लें। यह कदम पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में जाता है।"
No comments found. Be a first comment here!