एडिलेड, 30 नवंबर, (वीएनआई) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम कर ली।
30 वर्षीय स्मिथ ने अपने 70वें टेस्ट मैच की 126वीं पारी में वॉली हेमंड का 73 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वॉली हेमंड ने भारत के खिलाफ ओवल में साल 1946 में यह कीर्तिमान हासिल किया था। हेमंड ने 131 टेस्ट पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। वहीं इस सूचि में भारत के वीरेंदर सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 79 मैच और 134 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। जबकि गैरी सोबर्स, कुमार संगाकारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 138 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छुआ था।
No comments found. Be a first comment here!