नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) अम्फान तूफान से तबाही का मंजर झेल रहे पश्चिम बंगाल का हवाई सर्वेक्षण कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अम्फान तूफान से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इस मुश्किल वक्त में राज्य के लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है।
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनकड़ और सीनियर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि मुश्किल वक्त है लेकिन मैं पश्चिम बंगाल के भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि सब आपके साथ खड़े हैं। राज्य और केंद्र मिलकर उनलोगों के लिए काम कर रहे हैं तो तूफान से प्रभावित हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। जो केंद्र की ओर से राज्य को दिया जाएगा। साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!