श्रीनगर, 04 जुलाई, (वीएनआई)। जम्मू-कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर मंगलवार को एक भूस्खलन में पांच लोगो की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, यह भूस्खलन बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और ब्रारिमर्ग के बीच हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मरने वालों में एक पुरुष और चार महिलाएं हैं। तीन घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। इस यात्रा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल के कार पार्किंग स्थल पर मंगलवार को अचानक से बाढ़ आ गई, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। गौरतलब है यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को बालटाल और पहलगाम मार्गो पर बदली छाए रहने का अनुमान जताया है और साथ ही हल्की बारिश के भी आसार हैं।
No comments found. Be a first comment here!