नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) देश के स्वतंत्रता संग्राम में आहूत देने वाले सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर की शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देश भर के लोगो ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
राहुल गांधी ने लिखा, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ऐसे विचार हैं जो हमेशा अमर रहेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जब भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठेगी तो उस आवाज में इन शहीदों का प्रतिबिंब होगा।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, देश के स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं। देश के इन वीरों के अमर बलिदान का हर देशवासी सदैव ऋणी रहेगा।
गौरतलब है आज ही के दिन उन्हें 1931 में सरदार भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी दे दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!